Student Speak


img-rsponsive Shankar
 2022-03-24 10:55:49

मेरा नाम शंकर है मैं भानियावाला में रहता हूं मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता हूं मैं आरआईएमटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से होटल मैनेजमेंट कर रहा हूं यहां पर मैंने होटल इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ सीखा यहां पर पढ़ाई के साथ - साथ प्रैक्टिकल भी करवाए जाते हैं जैसे कि सर्विस और किचन के प्रैक्टिकल हमें यहां पर नई नई डिशेस बनाना सिखाते हैं जैसे कि इंडियन साउथ इंडियन चाइनीस कॉन्टिनेंटल इत्यादि मुझे इस इंस्टीट्यूट में 5 महीने हो गए हैं और अब मैं गुजरात में एक फाइव स्टार होटल में अपनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करने जा रहा हूं मैं उस होटल में बेस्ट से बेस्ट ट्रेनिंग दूंगा और अपने सेफ बनने का सपना पूरा करने की शुरुआत करूंगा थैंक यू सो मच दि आर आई एम टी